सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनावों में मतदाता जागरूक नजर आ रहे हैं। वर्ष 2019 में पंजाब के गुरदासपुर के मतदाताओं ने बड़े चाव से फिल्मी सितारे सन्नी दियोल को लोकसभा का चुनाव जीता कर संसद में भेजा था।
पर चुनाव जीतने के बाद सन्नी दियोल न तो संसद में गए और न ही अपने संसदीय क्षेत्र में कभी आए। लोग अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे। पर इस बार सिरसा की जनता पंजाब के इस सांसद से सबक लेकर ऐसे विधायक को चुनने के मूड में नहीं दिख रही जो चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक हलके में अपनी शक्ल दिखाने भी न आए।
लोगों का मानना है कि हम ऐसे नेता को विधायक चुनेंगे जो पांच साल तक हमारे बीच में रह कर हमारे दुख-सुख में शामिल हो सके और हमारी समस्याओं को शासन व प्रशासन तक उठा सके। ऐसा नेता नहीं चाहिए जो विधायक बनने के बाद गोवा में जाकर बैठ जाए। हम अपनी समस्याएं किस को बताएंगे? हमारे सुख-दुख में कौन शामिल होगा?
हमारा प्रतिनिधि हमारे बीच में ही रहने वाला हो। मतदाता बड़े सियाने हो गए हैं जो लोग पर्दे के पिछे ऐसी पार्टियों से गठबंधन करे बैठे हैं जो किसानों की विरोधी मानी जाती है उनकी दाल गलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं।